उत्तराखंड

मकान ढहने से बालिका की मौत

देहरादून: उतराखंड के टिहरी जिले के कण्डीसौड इलाकें में भारी वर्षा से एक मकान ढहने से एक बालिका की मौत हो गयी और उसके परिवार के छह अन्य सदस्य घायल हो गये जबकि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज भी बारिश हुई। टिहरी के उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार रात से शुरू हुई भारी बारिश के कारण मध्यरात्री के बाद दो से ढाई बजे के बीच बैलगांव में एक मकान ढह गया जिसमें परिवार की ज्ञारह वर्षीया बालिका स्वाति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य पांच सदस्य घायल हो गये। मकान के अंदर रखा सारा सामान भी मलबे में दब गया है। घायलों में मकान मालिक हरपाल, उनकी पत्नी बीना देवी, पुत्री किरण, पूजा व पुत्र रौनक शामिल हैं।चौहान ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, उतराखंड के ज्यादातर स्थानों पर आज भी बारिश होती रही। यहां स्थित मौसम केंद्र ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में कहीं कहीं विशेषकर देहरादून, उतरकाशी, चमोली और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। आज अनेक स्थानों पर कई घंटे की तेज वर्षा हुई। जिसके कारण अनेक स्थानों पर जलभराव की सूचनाएं मिली। वहीं कई मार्ग मलबा आने से अवरूद्ध हो गये। देहरादून जनपद में एक ग्रामीण मोटरमार्ग अवरूद्ध हुआ। वहीं वीआईपी सड़को से लेकर गली मौहल्ले की सड़कों तक में कई-कई फीट पानी भर गया। जिसके कारण वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले शहरवासियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ा। नगर निगम का ड्रेनेज सिस्टम पूर्ण रूप से फेल साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button