उत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने गढ़वाल राईफल के सूत्रधार सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

कोटद्वार। आई0एच0एम0एस0 संस्थान में गुरुवार को उत्तराखण्ड विधानसभा की अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधानसभा की विधायक ऋतु खंडूरी पहुंची। संस्थान में पहुंचने पर सर्वप्रथम छात्राओं ने विधायक ऋतु खंडूरी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात ऋतु खंडूरी ने संस्थान का भ्रमण किया।

संस्थान के सभागार में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये विधायक ऋतु खंडूरी ने सर्वप्रथम सभी का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह संस्थान कोटद्वार क्षेत्र एवं कोटद्वार के आस पास के क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान कर उत्तराखण्ड के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में आई क्रान्ति का भी जिक्र किया और नई शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों के समग्र विकास के नये आयाम खुलने की बात की। उन्होनें बताया कि उनका और उनकी सरकार का लक्ष्य विद्यार्थियों को बदलाव की ओर ले जाना है। क्योकि समाज में विद्यार्थियों की भूमिका अहम है। इसलिये विद्यार्थियों का चरित्रवान, गुणवान एवं नैतिक शिक्षा में निपुणता अनिवार्य है। जो कि सफलता प्राप्त करने का मूल मन्त्र है। अपने सम्बोधन के अन्त में उन्होने सभी का धन्यवाद कर उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।

संस्थान की ओर से विधायक ऋतु खंडूरी को प्रबन्ध निदेशक बी0एस0 नेगी ने पुष्पगुच्छ भेंट किये एवं श्री बलभद्र सिंह नेगी एजुकेशनल सोसायटी की सदस्य पूनम नेगी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सपना रौथाण ने किया ।अन्त में संस्थान की ओर से सभी के लिये जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में राजगौरव नौटियाल, मणीराम, प्रमोद डोबरियाल, ललित डागर, शशि बाला केष्टवाल, नन्द किशोर कुकरेती, संस्थान की ओर से संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बी0एस0 नेगी, डायरेक्टर (एडमिन) कर्नल बी0एस0 गुसांई, डायरेक्टर अजय राज नेगी, कर्मचारीगण, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button