नई दिल्ली : मणिपुर में भी आज भूस्खलन होने से 21 लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन होने की ये घटना म्यांमार बॉर्ड के पास की है जहां शुरूआती जानकारी के मुताबिक भूस्खलन होने के बाद वहां मौजूद 21 लोग कुदरत के कहर का शिकार हो गए और अपनी जान गंवा बैठे। प्रशासन ने राहत कार्य के लिए टीमों को मौके पर रवाना किया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने और सर्च ऑपरेशन की कवायद तेज हो गई है। गुजरात और राजस्थान के बाद पिछले दो दिन से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, कई राज्यों में बाढ के हालात पैदा हो गए है। अब तक बारिश के कारण 70 गुजरात में और बंगाल में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ओडिशा में चार लाख लोग प्रभावित हैं।