उत्तराखंडराष्ट्रीय

मदरसे ने छात्रों और अध्‍यापकों के मोबाइल पर लगाई रोक

mdarseहरिद्वार. उत्तराखंड रुड़की से चार संदिग्‍ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अरबी मदरसे के फरमान ने छात्रों की नींद उड़ा दी है. पकड़े गए आतंकियों के ही कस्बे लंढौरा के अरबी मदरसे के नाजिम ने छात्रों के मोबाइल फोन रखने पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाने का फरमान सुनाया है.

रुड़की के लंढौरा स्थित मदरसा इमदादुल इस्लाम के नाजिम मोलाना नवाब अली ने चार संदिग्‍ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद ये फैसला सुनाया है. इसके अलावा मदरसे के निजाम ने छात्रों से यह भी अपील की है कि घर हो या बाहर मदरसे के छात्रों के साथ-साथ अध्यापक भी मोबाइल का इस्तेमाल करने से महरूम रहेंगे.

इसके लिए मदरसा प्रबंधन ने बाकायदा पम्पलेट भी जारी करने की बात कही है. इसके साथ ही पूरे इलाके में इंटरनेट न चलाने का ऐलान भी कर दिया है.

मौलाना का कहना है की संदिग्‍ध आतंकियों के पकड़े जाने से पूरा इलाका शर्मिंदगी महसूस कर रहा है और इलाके में लोग सहमे हुए हैं. ऐसे में मुस्लिम बच्चों से मोबाइल फोन पर फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स के इस्तेमाल पर रोक लगाया जाना जरूरी हो गया था. जिससे कि इनका गलत इस्तेमाल न हो सके.

Related Articles

Back to top button