फीचर्डराष्ट्रीय

मध्य प्रदेशः बीफ की अफवाह पर मुस्लिम दंपती से ट्रेन में मारपीट, दो लोग गिरफ्तार

100455-450748-muslim-beefनई दिल्ली: गोमांस रखने की अफवाह की वजह से नोएडा के दादरी में हुए बवाल के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। ट्रेन में सवार एक दंपती को गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने बीफ यानी गोमांस रखने की आशंका को लेक पकड़ लिया और तलाशी लेना शुरू कर दिया।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के हरदा जिले के खिरकिया रेलवे स्टेशन पर एक संगठन से जुड़े लोगों ने कुशीनगर एक्सप्रेस से उतरे मुस्लिम पति-पत्नी का जबर्दस्ती बैग खुलवा लिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया।

यह घटना मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खिरकिया रेलवे स्टेशन की है। मुस्लिम दंपती ने सामान की तलाशी लिए जाने का विरोध किया तो गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। मांस की पोटली के पास बैठे मुस्लिम दंपती से गोरक्षा समिति के युवकों ने पूछताछ की, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

 रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में दोनों समुदायों के लोग इकठ्ठे हो गए और मारपीट शुरू हो गई। जीआरपी ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एक दूसरे की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर ली । रेलवे पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रेलवे की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मांस की जांच कराई तो वह भैंसे का मांस निकला।

पुलिस के मुताबिक लैब टेस्ट में यह साबित हुआ कि यह भैंस का मीट था। इस पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम हेमंत राजपूत और संतोष हैं। झगड़े के बाद कपल ने भी कुछ लोगों को स्टेशन बुला लिया था। इस केस में कपल से जुड़े 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। सभी को बाद में जमानत मिल गई।  इटरासी के आरपीएफ इन्चार्ज डीके जोशी ने कहा कि हेमंत और संतोष को जेल भेज दिया गया है। पांच लोगों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button