मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश में टिड्डियों का कहर, सतर्क रहें किसान
लखनऊ : किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डियों का दल मध्य प्रदेश व राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों की तरफ रुख कर गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के दस जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज व फतेहपुर जिले को भी सतर्क रहने को कहा गया है। लाखों की संख्या में टिड्डियां प्रदेश की सीमावर्ती जिलों के करीब पहुंच रही हैं। वहीं प्रशासन ने भी किसानों को सचेत करते हुए टिड्डी सेना से लड़ने का उपाय बताया है। इसी कड़ी में झांसी जिला प्रशासन ने डीजे के साथ थाली और डिब्बे बजाकर टिड्डियों से लड़ने की बात कही है। बीते मंगलवार को टिड्डियों का एक दल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से आगे बढ़, जिसके महोबा, बांदा और चित्रकूट तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसलिए इन सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया को अलर्ट किया गया है। साथ ही इनसे लगे हमीरपुर, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात तथा आसपास के कुछ अन्य जिलों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। बुंदेलखंड के झांसी में जगह-जगह टिड्डी दल के पहुंचने की खबर मिलने पर बुंदेलखंड के किसानों की चिंता बढ़ गई है।
किसानों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी आंध्रा बामसी के निर्देश के बाद मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने तहसील प्रशासन के लेखपालों के साथ तहसील क्षेत्र के किसानों को पाकिस्तानी टिड्डियों से उनकी फसल बचाने के लिए थाली, ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन से टिड्डियों को भगाने का तरीका बताया है। झांसी के जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि दो दिन पहले आए टिड्डी दल को भारी मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव कर मार दिया गया है। दल के आगे का रूख हवा पर आधारित हैं। दल में 60 लाख से एक करोड़ के बीच टिड्डियां हो सकती हैं। ये जिस पेड़ या खेत में बैठ जाती हैं उसे नष्ट कर देती हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी टिड्डी दल ने झांसी, ललितपुर और हमीरपुर को अपनी चपेट में ले चुका है। ऐसे में जिले में निगरानी रखना आवश्यक है। 23 मई को पहला टिड्डी दल तथा दूसरा दल 24 मई को आया, जो आगे चला गया। वहीं वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने टिड्डी हमले को ध्यान में रखते हुए किसानों को सतर्क रहने को कहा है।