फीचर्डराष्ट्रीय

ममता के बदले रुख, PM मोदी की तारीफ तो शाह पर भड़की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपने रुख में अचानक यू-टर्न ले लिया है। पहले जहां वह नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सख्त बयानबाजी करती थी वहीं अब उनके पक्ष में आ गई है। लेकिन अमित शाह को लेकर उनके तेवर अभी भी रुखा हैं। एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैं नरेंद्र मोदी के पक्ष में हूं, लेकिन अमित शाह के नहीं। मैं मोदी को दोष नहीं देती। मैं उनपर दोष क्यों लगाऊंगी? उनकी पार्टी को इसे देखना चाहिए’। उन्होंने कहा कि देश में सुपर तानाशाही का माहौल है जहां पार्टी के सुप्रीमो सरकारी मामलों में दखल दे रहे हैं। ममता का निशाना जाहिर तौर अमित शाह पर ही था। ममता के पीएम मोदी की नीतियों की स्वीकार्यता के रूप में लेने का बदलता रुख विपक्ष के लिए चौंकाने वाला कदम है।

इस इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयपेयी का भी जिक्र किया। वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए ममता ने कहा कि ‘वह भी बीजेपी के ही हैं, लेकिन वह बहुत ही संतुलित (प्रधानमंत्री के रूप में) और निष्पक्ष थे। हमने उनके नेतृत्व में काम किया और कभी किसी समस्या का सामना नहीं किया।’ अमित शाह पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने वे केंद्रीय मंत्रियों की बैठक लेते हैं। ममता ने कहा, ‘सभी डरे हुए हैं। सुपर डिक्टेटरशिप चल रही है। एक पार्टी का अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक कैसे ले सकता है? पीएम कौन है, मोदी या शाह?’ हालांकि ममता ने यहां तक कह दिया कि 2019 में आपके बदलाव देख लेंगे। हमलोग बदलाव का इंतजार कर रहे हैं। बताते चले कि ये वो ही ममता बनर्जी है जिन्होंने देश को बीजेपी मुक्त कराने का आवाह्न किया था।

Related Articles

Back to top button