स्पोर्ट्स

मर्सिडीज टीम को सुधार की जरूरत : हेमिल्टन

सखिर (बहरीन):  बहरीन ग्रां.प्री में मिली हार के बाद मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने कहा कि टीम को सुधार की जरूरत है, अगर उसे फरारी टीम से अपने फॉर्मूला-1 खिताब को बचाना है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फॉर्मूला-1 टीम फरारी के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल ने शानदार प्रदर्शन कर हेमिल्टन को मात देकर बहरीन ग्रां.प्री रेस जीती। सेबास्टियन ने इस साल तीन में से दो रेसों में जीत हासिल की है। इसमें आस्ट्रेलिया ग्रां.प्री भी शामिल है।

हेमिल्टन ने कहा, “फरारी की टीम वाकई अच्छी है। इस हार को बता पाना सच में मुश्किल है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और हमारी टीम को सुधार की जरूरत है।” इस मैच के दौरान हेमिल्टन पर रेड बुल के ड्राइवर डेनियल रिकियाडरे को रोकने के लिए धीमी गति से कार चलाई, जिसके के लिए उन पर पांच सेकेंड की पेनल्टी लगी थी। इसके लिए हेमिल्टन ने माफी भी मांगी। मर्सिडीज के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने शनिवार को बहरीन ग्रां.प्री की क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल की थी, वहीं साबास्टियन को तीसरा स्थान मिला था। पोल पोजीशन से इस रेस की शुरुआत करने वाले बोटास को फाइनल रेस में दूसरा स्थान हासिल हुआ।

Related Articles

Back to top button