नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले किए गए एक सर्वे के मुताबिक राज्य में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को 154 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि सर्वे के नतीजे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम पद का सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बता रहे हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पृथ्वीराज चव्हाण मुख्यमंत्री पद के लोकप्रिय उम्मीदवारों के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। लेकिन सर्वे के मुताबिक उनकी कांग्रेस पार्टी को महज 25 सीटें मिलने के आसार हैं। ‘द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के मुताबिक, भाजपा को 36.50 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं जबकि शिवसेना को 17.10 और कांग्रेस को महज 11.97 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। शिवसेना 47 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है जबकि मनसे को 10 और 5.11 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं। एक दूसरे सर्वे में भाजपा को 133 सीटे मिलने के अनुमान जाहिर किएगए हैं। एजेंसियां