नई दिल्ली : फीफा की क्षेत्रीय सलाहकार बेलिंडा विल्सन ने कहा कि अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप युवाओं को प्रेरित करने के साथ भारतीय फुटबाल की स्थिति को सुधारने में मदद करेगा। इस साल की शुरुआत में फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने भारत को इसकी मेजबानी सौपने के साथ कहा था कि टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल दो से 21 नवंबर तक होगा। उनका यह फैसला पुरुषों के अंडर-17 विश्व कप की 2017 में सफल मेजबानी को देखते हुए आया। विल्सन ने एआईएफएफ से कहा, ”भारत पर इस विश्व कप का काफी प्रभाव पड़ेगा, सिर्फ महिलाओं के खेल पर नहीं बल्कि पुरुषों के खेल पर भी इसका असर पड़ेगा। आपने देखा है कि जब भारत ने फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की तो इसका कितना असर पड़ा। इसने इस खेल की जनसांख्यिकी और दिशा बदल दी।
उन्होंने कहा, मुझे आगामी विश्व कप से भी यही उम्मीदें है। आप देखेगें की मेजबान शहर इससे प्रेरणा लेंगे और फिर पूरा राज्य इसका अनुसरण करेंगे। विल्सन ने कहा कि भारत के पास विश्व कप की मेजबानी के लिए ऐसी क्षमता है जैसा की फ्रांस ने महिला विश्व की मेजबानी कर दिखाया था।