स्पोर्ट्स

माइकल शूमाकर की कार रिकॉर्ड 49 करोड़ रुपये में नीलाम

न्यूयॉर्क : फ़ॉर्म्युला वन लीजंड माइकल शूमाकर को भला कौन नहीं जानता। एफ-1 रेसिंग की दुनिया में बेशुमार नाम, यश और शोहरत कमाने वाले इस दिग्गज की सफलता के पीछे रहीं तमाम कारों में से एक थी, फरारी कार। सात बार के फ़ॉर्म्युला वन चैंपियन रहे माइकल शूमाकर की यह कार रिकॉर्ड कीमत में नीलाम हुई है। इस कार को 7.5 मिलियन डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया, जबकि इसकी अनुमानित कीमत 4.4 मिलियन डॉलर से 5.5 मिलियन डॉलर के बीच थी। यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह पहली बार था कि कभी किसी फुली फंक्शनल फ़ॉर्म्युला वन कार को किसी आर्ट आक्शन में प्रेजेंट किया गया। 2011 में मोनैको ग्रैंड प्रीक्स में इसी कार से माइकल ने खिताब अपने नाम किया था। ब्रिटिश की मल्टीनेशनल कंपनी सोथेबी ने इसे न्यूयॉर्क में नीलामी के लिए रखा था। यह कार अब भी चालू हालत में है और इसे रेसिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे नीलाम करने वाली कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे महंगी नीलाम हुई रेसिंग कार है।

Related Articles

Back to top button