
मायावती ने की हरियाणा की खट्टर सरकार की आलोचना
लखनऊ : उत्तरप्रदेश चुनाव के पहले उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेवात में दो लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप पर टिप्पणी की। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को छोटी बात मान रहे हैं। यूपी की पूर्व मु ख्यमंत्री मायावती ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के इस तरह के बयानों पर उन्हें संज्ञान लेना होगा।
मायावती ने बीफ मामले में भी कहा कि इस तरह के मामलों को हल्के में लेना भाजपा के चेहरे, चरित्र और चाल को बताता है। गौरतलब है कि हरियाणा में बिरयानी में बीफ मिलाकर बेचा जा रहा था।
मायावती ने भाजपा की हरियाणा सरकार को महिला विरोधी मानसिकता से परेशान बताया। उन्होंने उत्तरप्रदेश में अपराध बढ़ने पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि लाॅ एन आॅर्डर यहां बिल्कुल नहीं है।