फीचर्डराष्ट्रीय

मार्च में ही होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के एग्जाम

नई दिल्ली| सीबीएसई ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए एक माह पहले परीक्षा करने के प्लान को खत्म कर दिया है. अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च में ही होंगी. बोर्ड इसे फरवरी में करने पर विचार कर रहा था. अधिकारियों के अनुसार इस बार करीब 27 लाख छात्र सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि सीबीएसई ने मानव संसाधन मंत्रालय को लिखे पत्र में बोर्ड परीक्षा फरवरी में कराए जाने की बात कही थी. ताकि रिजल्ट जल्दी आ जाए और छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकें. मगर अब बोर्ड ने अपना फैसला बदल दिया है जिससे छात्रों ने राहत की सांस ली है.

मार्च में ही होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के एग्जाम

देश का सबसे बड़ा बोर्ड फाइनल एग्जाम की अवधि को कम करने का प्रयास भी कर रहा है. एग्जाम में 45-50 दिन लगते है. बोर्ड इसे कम करने की कोशिश में है. एक वरिष्ठ सीबीएसई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड मार्च के पहले सप्ताह तक परीक्षा शुरू करने की उम्मीद कर रहा है. होली के कारण परीक्षा 1 मार्च से शुरू नहीं हो सकती है. इस मामले में अंतिम फैसला लेना बाकी है. बहरहाल, सूत्रों ने बता कि परीक्षा की अवधि कम होने के चलते रिजल्ट भी जल्दी आ सकते है. आमतौर पर सीबीएसई के रिजल्ट मई के तीसरे या अंतिम सप्ताह में आते है.

Related Articles

Back to top button