व्यापार

मुकेश अंबानी: 31 मार्च के बाद भी फ्री, 10 रुपये की प्राइम स्कीम

रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने मंगलवार को जियो ग्राहकों संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि हमने डाटा यूज के मामले अमेरिका सहित कई देशों को पछाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हर मिनट 2 करोड़ वॉयस कॉल हुए हैं। भारत के लोगों ने रोज 100 करोड़ गीगा बाइट्स डाटा का यूज किया है, जोकि एक रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही इंटरनेट डाटा इस्तेमाल में रिलायंस जियो नंबर एक हैं|मुकेश अंबानी ने आगे जोड़ा कि जियो के ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पहले 10 करोड़ ग्राहकों के लिए हमारे लिए विशेष महत्व है। 

मुकेश अंबानी की बड़ी घोषणाएं – 

  1. 99 रुपये के जियो प्राइम मेंबर स्कीम की घोषणा 
  2. 1 मार्च से शुरू इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
  3. 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जियो प्राइम ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं
  4. 31 मार्च के बाद सभी वॉयस कॉल फ्री 
  5. अंबानी ने चुटीले अंदाज में कहा – मुंबई में अनलिमिटेड मजा होइंगा
  6. जियो प्राइम की सदस्यता के लिए आप जियो वेबसाइट और ऐप के साथ जियो स्टोर भी जा सकते हैं।
  7. जियो के ग्राहकों को भविष्य में फायदा होगा।
  8. जियो के नए ग्राहकों के लिए उन्होंने स्कीम को एक साल आगे बढ़ाया

Related Articles

Back to top button