व्यापार

नाल्को ने 451 करोड़ रुपये लाभांश घोषित किया

nalcoभुवनेश्वर। प्रमुख अल्युमिनियम कंपनी, नाल्को ने शनिवार को वित्त वर्ष 2०14-15 के लिए 451.०2 करोड़ रुपये का कुल लाभांश घोषित किया। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी की शनिवार को हुई 34वीं वार्षिक आम बैठक में लाभांश को मंजूरी दी गई। बयान में कहा गया है कि कुल 35 प्रतिशत लाभांश भुगतान मंजूर किया गया है, जो प्रति शेयर 1.75 रुपये बैठता है। वित्त वर्ष 2०14-15 के लिए कुल भुगतान 451.०2 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष यह 387 करोड़ रुपये था। बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने प्रारंभ से कुल 5,356.76 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान कर चुकी है, जिसमें 4,598.99 करोड़ रुपये हिस्सा भारत सरकार का है। नाल्को के मुख्य प्रबंध निदेशक टी.के. चंद ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारी कार्य योजना में उत्पादन बढ़ाना, विस्तार करना और संयंत्रों का आधुनिकीकरण और उत्पादों का विविधीकरण करना है।’’

Related Articles

Back to top button