कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा हादसा है। मुजफ्फनगर के पास खतौली में पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं । इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई । और 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक बोगी तो एक दूसरी बोगी पर चढ़ गई है। यह हादसा खतौली के ऊपरी गंगनहर के पास हुआ है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। वही एक बोगी पटरी के बगल में बने मकान में घुस गई है। NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दुर्घटना शाम करीब पौने 5 : 40 बजे हुई।
जीआरपी के एडीजी रेल वीके मौर्या ने कहा कि फिलहाल बचाव एवं राहत कार्य जारी है। लेकिन, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह हादसा किस वजह से हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीड़ितों को जल्द से जल्द हर तरह की मदद पहुंचाई जाएगी। इस हादसे के पीछे आतंकी कनेक्शन की भी जांच की जाएगी। इसके लिए एटीएस की टीम डीएसपी अनूप सिंह के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर रवाना हो चुकी है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रेन दुर्घटना को लेकर ट्वीट किया और कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना दुःखद। साथ उन्होंने ये कहा कि रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है।