मुम्बई और लखनऊ के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन
उज्जैन। आगामी त्योहारों के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुम्बई से लखनऊ के मध्य 26 अक्टूबर से एक स्पेशल ट्रेन शुरु करेगा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवकता ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 9013 बांद्रा टर्मिनस से लखनऊ स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रति शनिवार बांद्रा टर्मिनस से 12 बजकर 55 मिनट पर चलकर प्रति रविवार को 14 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 9014 लखनऊ बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 27 अक्टूबर से एक दिसम्बर तक प्रति रविवार शाम 17 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर प्रति सोमवार रात्रि 22 बजें बांद्रा टर्मिनस पहुचेगी।
उन्होंने बताया कि एक सेंकण्ड एसी, दो थर्ड एसी, छह स्लीपर तथा आठ सामान्य सहित कुल 17 कोच की स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान बोरीवली वापी सूरत भरुच वडौदरा दाहोद रतलाम कोटा सवाई माधोपुर गंगापुरसिटी बयाना आगरा फोर्ट टुडंला ईटावा एवं कानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।