राज्यराष्ट्रीय

विश्व के कई राष्ट्राध्यक्षों के आवास में मौजूद है उत्तर प्रदेश के विशेष उपहार, व‍िदेशी धरती पर मिर्जापुर और काशी की महक

नई दिल्ली। बतौर सांसद उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों में उनके साथ हमेशा उत्तर प्रदेश की महक होती है। यह महक विदेशी धरती पर बरकरार रहती है। दरअसल वह जब कभी विदेश जाते हैं तो कोशिश होती है कि विदेशी दोस्तों के लिए उत्तर प्रदेश और खासकर अपने संसदीय क्षेत्र काशी में बना कोई उपहार हो। अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को काशी में बना गुलाबी मीनाकारी वाला शतरंज भेंट किया था, जबकि आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को गुलाबी मीनाकारी वाला जहाज भेंट किया।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही अक्सर उनके विदेश दौरों में उत्तर प्रदेश की संस्कृति से जुड़ा और वहीं निर्मित कोई उपहार होता है। वर्ष 2018 में जब वे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मिले थे तो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बनी दरी भेंट की थी। हाथों से बनाई जाने वाली यह दरी विश्वप्रसिद्ध है। ऐसे उपहार से एक तरफ जहां इसकी प्रसिद्धि विश्व के मंच तक पहुंचती है वहीं मांग भी तेज होती है।

2016 में ईरान के शीर्ष नेता सैयद अली खुमैनी को चौथे खलीफा हजरत अली की पवित्र कुरान की हस्तलिखित प्रतिलिपि भेंट की थी। यह कुरान उत्तर प्रदेश के रामपुर राजा लाइब्रेरी में संग्रहित है। 2015 में जब वे ब्रिटेन गए थे तो महारानी को वाराणसी की विशिष्ट तनछुई शाल भेंट की थी। उसी साल अपने उजबेकिस्तान दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के पूर्व राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव को उत्तर प्रदेश में ही जन्मे 13वीं सदी के प्रख्यात सूफी शायर अमीर खुसरो के संग्रह खमसा ए खुसरो की विशिष्ट प्रतिलिपि भेंट की थी। ध्यान रहे कि खुसरो के पिता उज्बेकिस्तान से ही थे।

Related Articles

Back to top button