![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/meerut-police.jpg)
मेरठ में मांस के टुकड़े फेंक माहौल खराब करने की कोशिश
लखनऊ : यूपी का बेहद संवेदनशील जिला कहे जाने वाले मेरठ जिले में गुरुवार सुबह आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी बतौर एसएसपी का चार्ज संभाला। इससे पहले बेखौफ बदमाशों ने एक आश्रम में पुजारी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। अब इसके बाद शनिवार को मेरठ के थाना कोतवाली के ठठेरावाला में कुछ अराजक तत्वों ने मांस के टुकड़े डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की। इसकी खबर मिलते ही कुछ भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा काटने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सबको समझाबुझा कर वापस भेजा। कोतवाली प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मांस के एक दो टुकड़े किसी मृत जानवर के लड़ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि कोई आवारा जानवर उन्हें मुंह में दबाकर लाया हो और वो वहां छूट गए हों। कोई पशु काटने जैसा कुछ नहीं है। नगर निगम कर्मचारियों से मांस के टुकड़े हटवा दिए गए हैं। क्षेत्र में शांति है अगर इस संबंध में कोई तहरीर देता है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी।