स्पोर्ट्स

मेरे टीम के साथियों ने शानदार खेला : सुरेश रैना

statement_raina_22_05_2016कानपुर। मुंबई इंडियंस पर आईपीएल-9 में शनिवार को 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद गुजरात लायंस के कप्‍तान सुरेश रैना ने कहा कि जीतकर बहुत खुश हैं। रैना ने 36 गेंदों में 8 चौके व दो छक्‍कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। गुजरात ने प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई किया। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने भी क्‍वालिफाई किया।

मैच के बाद रैना ने कहा, ‘कानपुर से बहुत कुछ सीखा है। आज की जीत का श्रेय हमारे कोचिंग स्‍टाफ को जाता है। मेरे टीम के साथियों ने शानदार खेला। टी-20 प्रारूप को समझना सबसे बड़ी चुनौती है। हमने एक इकाई के रूप में काफी कड़ी मेहनत की है। आपको अभ्‍यास सत्र का लुत्‍फ उठाने की सबसे ज्‍याद जरूरत होती है।’

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘राणा ने इस मैच में बहुत बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह टीम इंडिया का भविष्य है। गुजरात के खिलाफ हम आखिरी दो ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पाए। अगर हम 15-20 रन और बना लेते तो हमारे गेंदबाजों के पास ज्यादा मौके होते। यहां की अभ्यास पिच और मुख्य पिच बहुत बढ़िया थी। कानपुर की सुविधाएं बढ़िया हैं और हमें यहां मैच खेलकर मजा आया। मैं पिछली बार यहां वनडे मैच में खेला था जिसमें शतक लगाया था। अगर हम यह मैच जीतते तो ज्यादा बेहतर होता।’

मैच के बाद गुजरात के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने कहा, ‘हमें विश्वास था कि हम सेमीफाइनल, फाइनल तक पहुंचेंगे। कप्तान रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेला है। उस टीम के कई खिलाड़ी हमारी टीम में हैं और रैना को पता था कि किससे क्या निकलवाना है। मुझे कभी लगा ही नहीं कि मैं किसी आईपीएल टीम में खेल रहा हूं। सारे अपने ही हैं। कानपुर मेरे लिए लकी रहा है और मेरी नई टीम ने भी यहां दोनों मैच जीते।’

 

Related Articles

Back to top button