स्पोर्ट्स

इंडिया की अंडर-19 टीम की हुई जीत, पहले वनडे में द. अफ्रीका को हराया

विश्व कप से पहले ही भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में नौ विकेट से रौंदकर अपने इरादे जता दिए हैं। रवि बिश्नोई (3/36) की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 48.3 ओवर में 187 रन पर समेट दिया। उसके बाद लक्ष्य को 42.3 ओवर में तलिक वर्मा (59) का विकेट खोकर एक विकेट पर190 रन बनाकर हासिल कर लिया। दिव्यांश सक्सेना (86*) ने तलिक के साथ पहले विकेट के लिए 127 और फिर कुमार कुशग्र (43*) साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 63 रन की साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी। दिव्यांश ने अपनी पारी में 116 गेंदों का सामना कर 11 चौके जड़े।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 60 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। ल्यूक ब्यूफोर्ट 64, जैक लीस 27 और एंड्रयू लोव 26 ने उसका स्कोर 187 तक पहुंचाया। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी, शुभांग हेगडे और अर्थव अंकोलेकर ने दो-दो विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button