मेरे पास दो नयी तरह की गुगली : युजवेंद्र
डबलिन । भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्होंने दो नई प्रकार की विकसित की हैं जिससे उन्हें लंबे समय में काफी लाभ मिलेगा। चहल ने कहा , ‘‘ मेरे पास दो तरह की गुगली , एक सिर के करीब से जाती है और दूसरी बाजू के थोड़ी दूर से जाती है। इसलिये मैं इसका मिलाजुला कर इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं। बल्लेबाजों को अपने सिर की पोजीशन देखनी पड़ती है इसलिये मेरे लिये यह फायदेमंद होता है। ’’ चहल ने कहा कि लेग स्पिनर के पास बायें हाथ के स्पिनर की तुलना में ज्यादा विविधता होती है। उन्होंने कहा , ‘‘ उदाहरण के तौर पर , बायें हाथ के स्पिनर के पास केवल दो तरह की विविधता होती है पर लेग स्पिनर के पास कम से कम चार तरह की विविधता होती है, इसलिये बल्लेबाज हमेशा यह सोचता रहता है कि उसे अगली बार किस तरह की गेंद का सामना करना होगा। ’’
इस गेंदबाज को लगता है कि इंग्लैंड में मौजूदा हालात से उनकी गेंदबाजी को मदद ही मिलेगी। उन्होंने कहा , ‘‘ हाल में कलाई के स्पिनरों को अच्छी सफलता मिल रही है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप कलाई के स्पिन से आप जीत दर्ज नहीं कर सकते। लेकिन मुझे लगता है कि यहां (आयरलैंड और इंग्लैंड) के हालात से स्पिनरों को मदद ही मिलेगी।