टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयस्वास्थ्य

खुशखबरी : अब सिर्फ 5 मिनट में आएगी कोरोना जांच की रिपोर्ट


नई दिल्ली। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच से जुड़ी एक किट को मंजूरी मिल गई है। ये किट संक्रमण की जांच महज 5 मिनट में ही नतीजे जारी करेगी। अमेरिका की दवा कंपनी एबोट ने इसे बनाया है। अमेरिकी दवा रेग्युलेेटर USFDA ने भी इसे मंजूरी दे दी है। कंपनी का कहना है कि अगले हफ्ते से इस किट को बनाना शुुरू कर देंगे।

खास बात यह है कि यह इतना हल्का और छोटा किट है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान है। एबॉट लेबोरेटरीज ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) ने जल्द से जल्द, अगले हफ्ते तक स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को इसे मुहैया कराने के लिए इसे आपात मंजूरी दी है।

कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस को जारी किए एक बयान में कहा कि अणु संबंधी तकनीक पर आधारित इस जांच में, अगर कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं है तो इसका पता भी 13 मिनट में लग जाएगा। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य संचालन अधिकारी रॉबर्ट फोर्ड ने कहा, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी से विभिन्न मोर्चो पर लड़ा जाएगा और मिनटों में नतीजे देने वाले पोर्टेबल आणविक जांच से इस वायरस से लड़ने के लिए आवश्यक नैदानिक हल मिलेगा।” फोर्ड ने कहा कि जांच किट सूक्ष्म होने का मतलब है कि इसे उन अस्पतालों के बाहर लगाया जा सकता है कि जहां कोविड-19 के काफी मामले आ रहे हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एबोट की नई जांच किट बड़ा गेम चेंजर होगी, क्योंकि मौजूदा समय में अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देशों में भी प्रयोगशाला परीक्षण के लिए 24-48 घंटे खुली हैं। ये टेस्ट बहुुत महंगा और समय लेने वाला है। पहले सैंपल इकट्ठे किए जाते है। फिर उसे आरटी-पीसीआर जांच के माध्यम से प्रयोगशाला में सैंपल का टैस्ट किया जाता है।

Related Articles

Back to top button