टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
मोदी और कुक के बीच क्या पका
एजेंसी/ ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर मुलाक़ात की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोदी और कुक ने ‘निर्माण की संभावनाओं’ और देश की युवा प्रतिभा के उपयोग पर विचार विमर्श किया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ”कुक ने भारत को लेकर ऐपल की भावी योजनाओं को साझा किया. उन्होंने भारत में निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने भारत की युवा प्रतिभाओं की सराहना की और कहा कि युवाओं में वो गजब की क्षमता है जिसका ऐपल इस्तेमाल करना चाहता है.”
टिम कुक की ये पहली भारत यात्रा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात से पहले ही वे बेंगलुरु में एक ऐप डेवेलपमेंट सेंटर बनाने की घोषणा कर चुके हैं.
कुक ने प्रधानमंत्री मोदी के मोबाइल ऐप का उन्नत संस्करण भी जारी किया.