लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को गाजीपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी घंमड में चूर हैं।
यही नहीं, मुलायम ने कहा कि पीएम मोदी मनमाने फैसले ले रहे हैं लेकिन लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती है। उन्होंने पीएम से पूछा, ‘घंमड में क्यों चूर हो? घमंड किसी का नहीं रहा। हम सावधान करना चाहते हैं। सभी दलों के नेताओं को बुलाकर नोटबंदी के फैसले की कमियां, अच्छाइयां बताइए। कमियां दूर की जाएंगी।’
मुलायम ने नाराजगी भरे लहजे में कहा, ‘लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती है। पीएम मनमानी कर रहे हैं। यहां मनमानी नहीं चलेगी, जनता बहुत समझदार है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कहना गलत है कि ईमानदार लोग मजे से हैं, चैन की नींद सो रहे हैं। यहां सब परेशान हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से मुलायम ने अब पीएम मोदी पर कठोर टिप्पणी की है। इसके पहले उनके बीच संबंध मधुर रहे थे। पीएम मोदी भी मुलायम के पोते की शादी में उनके घर पर मौजूद रहे थे।