मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं- राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह जो कहते हैं वह करते हैं। राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना की भी तारीफ की है। राष्ट्रपति मुखर्जी एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ही सबकुछ
राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा किे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कोई सलाह देने नहीं आए हैं लेकिन उनकी मौजूदगी दिखाती है कि वह जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं।
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर आयोजित राज्य विधानसभाओं की महिला विधायकों और सभासदों के सम्मेलन में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी ने सत्ता में आते ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना का नारा दिया और इस योजना को अमली जामा भी पहनाया।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे कोई भी सलाह नहीं दी है। पीएम को कुछ बोलना भी नहीं हैं लेकिन वह यहां सिर्फ एक घंटा मौजूद रहेंगे। मैं यह कहना चाहता हूं कि उनकी प्रतिबद्धता ही सबकुछ है।
लागू हो महिला आरक्षण बिल
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस सम्मेलन में कहा कि हर हाल में महिला आरक्षण बिल लागू होना चाहिए। यह देश का दुर्भाग्य है कि महिला आरक्षण बिल लटका हुआ है। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द यह बिल लागू हो और महिलाओं को इसका लाभ मिले।