यहाँ रहेगा बच्चे के गर्भ से लेकर पांच साल के होने तक का रिकॉर्ड
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/child_in_the_womb_2016619_141749_19_06_2016.jpg)
इंदौर। शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है जो शिशु के गर्भ में आने से लेकर उसके पांच वर्ष के होने तक ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा। ‘अनमोल’ नामक इस सॉफ्टवेयर से बच्चे की हर स्थिति पर डॉक्टरों की नजर रहेगी। शिशु के जन्म के समय से वजन से लेकर टीकाकारण और हर बीमारी का आकलन होगा।
संभाग में प्रति हजार पर 40 शिशुओं की मृत्यु हो जाती है। इसकी वजह गर्भ में शिशु का सही तरीके से उपचार नहीं होना है। जन्म के बाद उसके गर्भ की स्थिति का रिकॉर्ड नहीं होने से डॉक्टर परेशानी समझ नहीं पाते। संयुक्त संचालक डॉ. शरद पंडित ने बताया अनमोल सॉफ्टवेयर 15 जुलाई से लॉन्च करने की तैयारी में है। शिशु का गर्भ में आते ही उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसकी सोनोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार वजन का रिकॉर्ड मेंटेन होगा। इसके बाद सभी टीकाकरण का रिकॉर्ड रखा जाएगा। डॉ. पंडित के मुताबिक इससे गंभीर बीमारी से पीड़ित शिशुओं को लाभ मिलेगा। शुरू में ही शिशु की बीमारी ऑनलाइन पकड़ में आने से विभाग तुरंत उसका इलाज करवा सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है।