भारत और श्रीलंका के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। टीम इंडिया के विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम के नियमित ओपनर केएल राहुल बुखार की वजह से तथा मुरली विजय चोट की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों की जगह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: सातवें वेतन लगने के बाद शिक्षामित्र पाते थे, 39 हजार सैलरी अब फिर से होगा पहले जैसा हाल
इस फोटो में दिख रहा है कि शिखर धवन ने चप्पलों (स्लीपर्स) में ही सफेद जर्सी के साथ फोटोशूट कराया। बस फिर क्या था, टीम इंडिया के सबसे मस्तमौला क्रिकेटर माने जाने वाले युवराज सिंह को मौका मिल गया। उन्होंने ट्विटर पर धवन का मजाक बनाने में जरा भी देरी नहीं की। वैसे युवराज और धवन के बीच ये मजेदार बातचीत पंजाबी में हुई थी। युवी ने ट्वीट किया, ‘जाट जी जूते तो पहन लो।’
ये भी पढ़ें: जानिए 26 जुलाई, 2017, दिन- बुधवार कैसा रहेगा राशिफल
धवन ने जैसे ही युवराज का ट्वीट देखा तो रिप्लाई करने में बिलकुल भी देरी नहीं की। भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में एक ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से साथ खेलने वाले धवन ने जवाब में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इतनी लम्बाई तक फोटो खींच लिया जाएगा। धवन ने रिप्लाई किया, ‘एलओएल पता नहीं था कि पूरा फोटो ले लेंगे। खैर कोई बात नहीं, चप्पल भी तो पूरी ही है।’
युवराज सिंह और शिखर धवन में काफी अच्छी दोस्ती है। युवराज ने आईपीएल के दौरान भी धवन के साथ एक मस्तीभरा वीडियो शेयर किया था। बता दें कि भारत ने 2015 में श्रीलंका का आखिरी बार दौरा किया था, जहां उसने 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। अब एक बार फिर टीम टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी।