अजब-गजबजीवनशैलीफीचर्ड

बेकिंग सोडा देगा एड़ी से लेकर चोटी तक खूबसूरती…

किचन में इस्तेमाल होने वाली कई तरह की चीजों का उपयोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता रहा है. इन्हीं में से एक है बेकिंग सोडा. इसके इस्तेमाल से कई पकवानों का स्वाद दोगुना हो जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह सौंदर्य समस्याओं को भी मिनटों में दूर कर देता है.1. पैरों को सुंदर और कोमल बनाने के लिए एक चम्मच पानी में तीन चम्मच सोडा डालें और इसमें पैर डालकर कुछ देर तक मसाज करें. इसके बाद तौलिए से पैरों को सुखाकर क्रीम या लोशन लगा लें.2. घर बैठे मेनीक्योर करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर हाथों की त्वचा पर मलने से बैक्टीरिया खत्म होने के साथ ही हाथों की त्वचा साफ भी हो जाती है.3. बालों को मुलायम बनाने के लिए शैंपू में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाकर इनको वॉश करें.

4. दांतों को चमकदार बनाने के लिए बेकिंग सोडा के पेस्ट से इन्हें साफ करें और फिर टूथपेस्ट कर लें. दांतों का पीलापन गायब हो जाएगा.5. अगर आप दाद-खाज की समस्या से परेशान हैं तो नहाते समय पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर नहाएं. आपको दाद से जल्द निजात मिलेगी.

 

Related Articles

Back to top button