टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

येदियुरप्पा आज मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान उनकी पार्टी अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात होगी। इस दौरान मंत्रिमंडल के गठन और विस्तार पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा होगी।

येदियुरप्पा ने इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया ‘मैं कल पीएम, गृह मंत्री और अन्य मंत्रियों से मिलूंगा। केंद्र के साथ मेरे कई कार्य लंबित हैं।’ उन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने की फैसले के सही बताया। उन्होंने कहा ‘यह एक बहुत अच्छा कदम है। केंद्र सरकार ने बहुत सही फैसला लिया है। पूरा विश्व और देश इस कदम की सराहना कर रहा है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।’

उन्होंने राज्य में मंत्रिमंडल के गठन पर जानकारी देते हुए कहा ‘ मैं इस मुद्दे पर अमित शाह और अन्य नेताओं से चर्चा करूंगा। मैं जल्द से जल्द कैबिनेट का गठन चाहता हूं।’

इससे पहले कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय से बयान आया जिसमें कहा गया ‘सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कैबिनेट की बैठक की। इस दौरान पीएम कृषि सम्मान योजना की पहली किस्त के तहत राज्य के किसानों को 2000 रुपये की सुविधा प्रदान करने के लिए निधि को 80 करोड़ से बढ़ाकर 2200 करोड़ करने का निर्णय लिया गया

Related Articles

Back to top button