मनोरंजन

ये हैं बॉलीवुड की 10 सबसे कम उम्र की हीरोइंस, छोटी उम्र में कमा रही है बड़ा नाम और पैसा

दिशा पटानी

दिशा पटानी ने फिल्म ‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें वह धोनी की गर्लफ्रेंड ‘प्रियंका’ की भूमिका में नजर आई थीं. दर्शकों को इस रोल में दिशा बहुत पसंद आई थी. फिलहाल वह टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं. 13 जून 1992 को जन्मी दिशा पटानी 26 साल की हैं.

ये हैं बॉलीवुड की 10 सबसे कम उम्र की हीरोइंस, छोटी उम्र में कमा रही है बड़ा नाम और पैसा अलिया भट्ट

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे क्यूट हीरोइन हैं. उन्होंने हर फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. उन्होंने हाईवे, डियर जिंदगी, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है. हाल ही में रिलीज़ हुई ‘राजी’ ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने वाली आलिया की उम्र मात्र 25 साल है. आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 में हुआ था.

निधि अग्रवाल

निधि ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से किया था. यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. लकिन निधि दर्शकों को पसंद आई थीं. निधि का जन्म 17 अगस्त 1993 को हुआ था और आज वह 24 साल की हैं.

उर्वशी रौटेला

उर्वशी ने फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. तब वह केवल 17 साल की थीं. अब तक वह कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उर्वशी ने 2015 मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 25 फरवरी 1994 में उर्वशी का जन्म हुआ था. इस हिसाब से इनकी उम्र मात्र 24 साल है.

सारा अली खान

फिलहाल सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्मों में आई नहीं हैं. लेकिन जल्द ही वह ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं. साल 1993 में जन्मी सारा आज 24 साल की हैं.

तारा सुतारिया

जल्द ही तारा का डेब्यू करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से होने जा रहा है. इसमें वह टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी. तारा का जन्म 19 नवंबर साल 1995 में हुआ था. आज वह 22 साल की हो गयी हैं.

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर श्रीदेवी की बेटी हैं. जल्द ही उनकी फिल्म ‘धड़क’ रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. जान्हवी का जन्म 6 मार्च 1997 में हुआ था. इस हिसाब से आज वह 21 साल की हैं.

बनीता संधु

बनीता संधु हाल ही में आई फिल्म ‘अक्टूबर’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. बता दें, बनीता का जन्म साल 1998 में हुआ था. आज उनकी उम्र 20 साल है.

अनन्या पांडे

बता दें, अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आएंगी. अनन्या का जन्म 29 मार्च 1999 में हुआ था. उनकी उम्र मात्र 18 साल है.

जायरा वसीम

जायरा वसीम को पहचान फिल्म ‘दंगल’ से मिली. इसके बाद वह ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में काम करके पूरी दुनिया में छा गयीं. बता दें जायरा बॉलीवुड की सबसे छोटी अभिनेत्री हैं. जायरा का जन्म 23 अक्टूबर 2001 में हुआ था. वह केवल 16 साल की हैं.

Related Articles

Back to top button