ये है भारत की 5 सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाली फिल्में, एक के तो नाम है काई वर्ल्ड रिकॉर्ड
दोस्तों भारतीय सिनेमा जगत भी आज किसी भी भी सिनेमा जगत से कम नही है, भारतीय सिनेमा के इतिहास की 5 फिल्मे जिन्हें लोगो ने इतना पसंद किया की ये सालो तक चलती रही है, ये तो कुछ नही एक फिल्म ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है, आज हम आप उन पांच फिल्म के बारे में जिनकी आज एक अपनी एक अलग ही पहचान है जिसे जिन्हें लोगो कभी भुला नही सकते है। आईये जानते है उन फिल्मो के बारे में।
मेने प्यार किया
साल 1989 में सलमान खान,भाग्यश्री की जोड़ी वाली फिल्म मेने प्यार किया रिलीज़ हुई थी, ये फिल्म लोगो को इतनी पंसद आई थी की इस ने सिनेमा हॉल पर जैसे कब्ज़ा कर लिया था,ये फिल्म सिनेमा हॉल में 50 हफ्तों तक चलती रही फिल्म के निर्माता और निर्देशक सूरज बड़जातिया ने इसे निर्देशन किया फिल्म की लव स्टोरी को देखते हुवे कई लोगो ने इसे 3 से 4 बार देख डाली थी।
फिल्म बरसात
साल 1949 में रिलीज हुई फिल्म बरसात में राज कपूर,नरगिस,प्रेमनाथ,निम्मी जैसे बड़े कलाकारों द्वारा बनी फिल्म लोगो को बहुत पंसद आई थी, इस फिल्म को राजकपूर साहब ने खुद प्रोड्यूस किया था आजादी के बाद भारतीय सिनेमा जगत की ये बेहद सफल और सुपर हिट गानों वाली फिल्म थी जिसके गानों को आज भी पुराने ज़माने के लोग गुनगुनाते रहते है इस फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय इस के गानों को जाता है, बता दे की ये फिल्म उस ज़माने में 100 हफ्तों तक चलती रही थी।
शोले
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले अपने आप में एक फ़िल्मी इतिहास है फिल्म की स्टोरी,दोस्ती,प्यार,दुश्मनी,गाने,डायलॉग इतने दमदार थे की लोगो की जुबा पर जम से गये, बता दे की इस फिल्म के निर्माता रमेश सिप्पी ने ही इसे निर्देशित भी किया था और फिल्म की स्टोरी सलीम जावेद द्वारा लिखी गई लोगो ने कलाकारों के साथ साथ निर्माता निर्देशक,और स्टोरी राइटर को खूब सराहा फिल्म मुख्य भूमिका में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन,जया भादुड़ी , हेमामालिनी,अमज़द खान और संजीव कुमार नज़र आये थे, सभी कलाकारों के अभिनय को लोगो ने बहुत पसंद किया, आपको यकीन नही होगा की ये फिल्म हॉल में 3 .5 साल चलती रही थी।
सरानायडु
दोस्तों आज के समय में बॉलीवुड के अलावा साऊथ की फिल्मे भी किसी भी बात में पीछे नही रही है, बता दे की साउथ की फिल्म सरानायडु उन फिल्मो में से एक है जिसका अपना अलग ही एक अंदाज और एक्शन है फिल्म सरानायडु सन 2016 में रिलीज हुई जो की बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी, फिल्म को निर्देशक बायोपती श्रीनू ने इसे निर्देशित किया इस फिल्म में अल्लू अर्जुन,रकुल प्रीत,कैथरीन टरेसा,श्रीकांत,आधी पिनिसेट्ठी मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। इस फिल्म की स्टोरी इतनी शानदार थी की साऊथ में इसके अलग अलग पार्ट बनने लगे और दुसरे हीरो को लेकर के फिल्म भी बनी , जिसे आज की नई जेनरेशन को भी ये बेहद पसंद आई, इस कम्पटीशन के ज़माने में भी ये फिल्म ने 1 .5 साल चलती रही जो की एक बहुत बड़ी बात है।
दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे
साल 1995 में रिलीज हुई किंग खान और अभिनेत्री काजोल की सुपर डुपर हिट फिल्म “डी डी एल जे” की इस फिल्म में शाहरुख़ खान और काजोल की राज़ और सिमरन की रोमांटिक जोड़ी को दर्शको ने बेहद पसंद आये थे और आज भी लोगो को पसंद है,फिल्म के राइटर थे आदित्य चौपड़ा,इसे प्रोड्यूस किया उदय चौपड़ा,यश चौपड़ा ने,,सह कलाकारों में परमीत सेठी,मंदिरा बेदी,हिमानी शिवपुरी,करण जोहर,सतीश शाह थे इसमें फरीदा ज़लाल अमरीशपुरी,अनुपमखेर का रोल अहम् में नज़र आये थे। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग जेनेवा और स्विटज़रलैंड में हुई थी। फिल्म में संगीत दिया जतिन पंडित और ललित पंडित ने और इस फिल्म में गानों का बहुत बड़ा योगदान रहा इस फिल्म के गानों को आशा भोसले,लता मंगेसकर,कुमार ,सानू अभिजीत,आनंद बक्शी,उदितनारायण ने गाए थे। ये भारतीय सिनेमा ही नहीं बल्कि पुरे विश्व भर में चर्चे में रही और एक इतिहास रच डाला ये फिल्म मुंबई में 20 सालो तक चलती रही और हर कोई लड़का अपन आप को राज़ और लड़की अपने आप को सिमरन कहने लगी और आज तक ये फिल्म वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये हुए है।