इसमें कोई संदेह नहीं कि खेल की दुनिया में अपनी मजबूती का लोहा मनवाने वाले हॉकी खिलाड़ियों की लोकप्रियता क्रिकेटर्स के मुकाबले काफी कम है। लेकिन सच तो यह है कि हॉकी के ये जादूगर किसी भी मायने में क्रिकेटर्स से कम नहीं है। पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने यह कथन एकदम सच साबित कर दिखाया है।
यो-यो टेस्ट में सरदार सिंह के टक्कर में नहीं है कोई भी क्रिकेटर, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे हाल ही में सरदार सिंह ने यो-यो टेस्ट की परीक्षा पास की है। इस टेस्ट में सरदार सिंह ने अपने चुस्ती-फुर्ती और स्टेमिना का ऐसा नमूना पेश किया है, जिसे देख अच्छे-अच्छे क्रिकेटरों के पसीने छूट जाएं।
यो-यो टेस्ट में सरदार सिंह ने स्कोर के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि सरदार सिंह ने यह टेस्ट 21.4 के स्कोर के साथ सफलतापूर्वक पास कर लिया है। इससे पहले उनका स्कोर 21.3 था।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का यो-यो टेस्ट में स्कोर सिर्फ 19 है, जो कि सभी क्रिकेटरों से ज्यादा है। इससे आप एक हॉकी प्लेयर और क्रिकेटर के स्टेमिना के फर्क को बड़ी आसानी से समझ सकते हैं।
हाल ही में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी तो इस परीक्षा में फेल भी हो गए थे। इनमें अंबाति रायुडू, संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के नाम शुमार थे। बता दें कि यो-यो टेस्ट में पास होने के लिए एक खिलाड़ी को कम से कम 16.1 स्कोर करना पड़ता है।