वाराणसी। तीन दिन बाद रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है और इस बार बाजार में राखी बांधने के बाद भाईयों को खिलाने के लिए बहने नई स्वाद की चाकलेट मिठाई खरीद रही है। चाकलेट में क्रीम लगी हुई छेने की मिठाई की मांग बढ़ गयी है और रक्षाबंधन से पहले नए स्वाद वाली इस मिठाई ने बाजार गर्म कर दिया है। लहुराबीर, चेतगंज, कचहरी, चौक में प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानों पर रक्षाबंधन आने से पहले मिठाईयों की बिक्री जोर शोर से शुरू हो जाती है। मिठाईओं की बात हो तो छेना व खोवा की मिठाईयां आज भी लोकप्रिय है लेकिन इस बार चाकलेट की मिठाई इन्हें मात देने के लिए बाजार में आ गयी है। चाकलेट के स्वाद में खोवा व छेना खाने को मिल जाये तो हर कोई खाना चाहेगा। रक्षाबंधन पर विशेष रूप से चाकलेट के नये स्वाद की मिठाईयां बाजार में आयी है। जिनकी बिक्री भी जोरदार हो रही है। मिठाई खाने के शौकिन लोग तो रक्षाबंधन के कई दिन पहले से चाकलेटी स्वाद वाली मिठाई को खरीद कर खा रहे है। बाजार में चाकलेट से बनी मिठाईयों की कीमत बीस रूपये से शुरू हो कर पैतिस रूपये तक है। इसमें छोटी व बड़ी होने के कारण मिठाईयों के रेट में अंतर है। मिठाईयों के लेनदेन में इन मिठाईयों में किलो के रेट चार सौ रूपये से सात सौ रूपये तक है।