मानव संसाधन विकास मंत्रालय का निजाम बदलने के बाद रामदेव एक बार फिर देश के पहले वैदिक एजुकेशन बोर्ड (वीईबी) के लिए सक्रिय हो गए हैं। वह इसके लिए एक नए सिरे से लॉबिन्ग कर रहे हैं। इसके लिए रामदेव के करीबी माने जाने वाले रामकृष्ण ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। इस दौरान वहां स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी एससी खुंतिया भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि बालकृष्ण ने अपने प्रपोजल में एक नेशनल बोर्ड के निर्माण की मांग की है। जो सीधे-सीधे आधुनिक पाठ्यक्रम से जुड़ा रहेगा। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी इस मीटिंग में मौजूद थे।
जावड़ेकर ने बालकृष्ण के प्रस्ताव को सुनने और पढ़ने के बाद खुंटिया से इस मुद्दे पर संभाव्यता के बारे में बात की।
जावड़ेकर ने बालकृष्ण के प्रस्ताव को सुनने और पढ़ने के बाद खुंटिया से इस मुद्दे पर संभाव्यता के बारे में बात की।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस मुद्दे पर जावडे़कर ने कहा है, ‘मुझसे सभी लोग मिलते रहते हैं। मेरी तबीयत बिगड़ी थी। दवा चाहिए था, इसलिए बालकृष्ण को बुलाया था। वहीं, बालकृष्ण ने निश्चित किया कि मीटिंग वेदिक एजुकेशन बोर्ड को लेकर ही हुई थी। जावड़ेकर का रिस्पॉन्स भी अच्छा था । उन्हें विश्वास है कि यह बोर्ड जल्दी ही बन जाएगा।