राष्ट्रपति चुनाव: वोटों के गणित में मीरा से आगे राम, जानिए मौजूदा समीकरण
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी
एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोविंद के नाम को लेकर खुश नहीं थी, लेकिन बाद में उद्धव ठाकरे ने एनडीए को समर्थन देने की बात कही। शिवसेना के पास कुल वोट का 2.34 फीसदी हिस्सा है। उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दलित वोट बैंक को साधने के लिए कोविंद का नाम आगे कर रही है।
आंकड़ो पर नजर डाले तो कांग्रेस के पास कुल 1,61,478 वोट हैं। वहीं अन्य सहयोगियों में टीएमसी के 63847, राजद के 18797, एआईएमआईएम के 2094, राकापा के 15857, जदएस के 7820, झामुमो के 5116, भाकपा के 4701, आईयूएमएल के 4328, एयूडीएफ के 3632, झाविमो के 352, रालोद के 208, आरएसपी के 628, नेशनल कांफ्रेंस के 1788, फारवर्ड ब्लॉक के 302, भाकपा माले के 176 वोट है। जबकि यूपीए के घटक जदयू ने एनडीए उम्मीदवार कोविंद को समर्थन दे दिया है। जदयू के साथ-साथ माना जा रहा है कि बसपा और सपा भी कोविंद के पाले में जा सकते हैं।