राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मिलाद-उन-नबी पर राष्ट्र को दी बधाई
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को मुस्लिमों के पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर मनाए जाने वाले मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर सोमवार को राष्ट्र को बधाई दी।
राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति ने आशा जताई कि पैगंबर मोहम्मद के निस्वार्थता एवं भाईचारे का संदेश सभी को दया और सहिष्णुता का मार्ग दिखाएगा। देश भर में 14 जनवरी को मिलाद-उन-नबी मनाया जाएगा। राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा ‘‘महान पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’’ राष्ट्रपति ने इच्छा जताई कि पैगंबर मोहम्मद द्वारा दी गई ‘हमेशा प्रासंगिक रहने वाले शिक्षाप्रद उपदेश’ लोगों को मानव कल्याण के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित करे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा ‘‘पैगंबर मोहम्मद का जीवन हमें निस्वार्थ जीवन व्यतीत करने एवं वंचितों के प्रति दयाभाव रखने की प्रेरणा देता है। उनके संदेश हमें शांति एवं भाईचारा कायम रखने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।’’ मनमोहन सिंह ने आगे कहा ‘‘खुदा करे यह पर्व सभी देशवासियों में शांति सद्भावना एवं दया की भावना का संचार करे।’’ उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दीं। उप राष्ट्रपति ने कहा ‘‘मैं मिलाद-उन-नबी के पाक अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’’