राष्ट्रीयलखनऊ

उप्र में जुलाई तक खुलेंगे 1०० नए चिकित्सा केंद्र

ahmad hasanलखनऊ । उत्तर प्रदेश में 1०० नए अरबन हेल्थ पोस्ट यानी अस्पताल जुलाई तक खोले जाएंगे। इसकी घोषणा रविवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप्र के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में हसन ने जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अरबन नोडल अधिकारी एवं अरबन हेल्थ पोस्ट के संविदा चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि एनयूएचएम के तहत सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को विभाग से बहुत उम्मीदें हैं इसलिए अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत सेवा भाव से कार्य करना है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने कहा कि प्रदेश के 68 जनपदों में कुल 231 हेल्थ पोस्ट कार्य कर रही हैं जिसमें सभी को अपनी गुणवत्ता का परिचय देना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिन्हित 115 अस्पतालों को एनयूएचएम के अन्तर्गत सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ.प्र. के मिशन निदेशक अमित कुमार घोष ने एनयूएचएम की रूपरेखा प्रस्तुत करते भविष्य में आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम के तहत सभी जनपदों की समीक्षा की गयी।

Related Articles

Back to top button