रिकॉर्ड उछाल पर बंद हुआ शेयर बाजार, सोने में दिखी कमजोरी
सेंसेक्स 352 अंक की तेजी के साथ 37,337 के स्तर पर और निफ्टी 111 अंक के उछाल के साथ 11,278 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने रिकॉर्ड नए हाई 37365.18 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 11,280.90 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा। सेंसेक्स की तेजी में ITC का 129.74 अंकों का योगदान रहा।
कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीददारी दिखी। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 27,607.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 0.17 से 6.22 फीसदी तक बढ़ा है।
कमजोर वैश्विक रुझान से सोना 190 रुपये गिरा
विदेशों से कमजोर रुझान के साथ साथ स्थानीय आभूषण निर्माताओं द्वारा कमजोर मांग के बीच शुक्रवार को सराफा बाजार में सोना 190 रुपये गिरकर 30,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव से चांदी 230 रुपये टूटकर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची।
यह रहा वैश्विक स्तर पर भाव
व्यापारियों ने कहा कि डॉलर में आई मजबूती और यूरोपीय यूनियन से आने वाली कारों पर अमेरिका द्वारा टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले को मंजूरी देने के बाद विदेशों से रुझान कमजोर रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.73 फीसदी गिरकर 1,222.40 डॉलर प्रति औंस व चांदी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 15.35 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया।