रेफरी ने दिखाया रेड कार्ड, खिलाड़ी ने गोलियों से किया छलनी
लियोनेल मेसी जैसे महान फुटबॉलरों की जननी अर्जेंटीना में हुई इस शर्मनाक घटना ने न सिर्फ खेल भावना को कलंकित किया बल्कि मैच के दौरान खिलाड़ियों के व्यवहार पर उठ रहे सवालों को हवा दे दी है।
मंगलवार शाम को मीडिया में आई घटना के मुताबिक, आरोपी खिलाड़ी द्वारा गोलियों से छलनी किए गए रेफरी की मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम तक आई खबर के मुताबिक खिलाड़ी उस वक्त फरार चल रहा था। उसे टीम से निलंबित भी कर दिया गया है। खिलाड़ी के नाम भी अभी खुलासा नहीं हो पाया।
जब तक रेफरी और अन्य मौजूद स्टॉफकर्मी कुछ समझ पाते उसने रेफरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपी खिलाड़ी ने पहली गोली रेफरी के सिर पर मारी, गले और फिर छाती पर दो फायरिंग की। इस घटना में एक अन्य खिलाड़ी के भी चोटिल होने की खबर है।
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खिलाड़ी काफी गुस्से में था। पुलिस मामले में यह जांच भी कर रही है कि आरोपी सिक्योरिटी को चकमा देकर पिस्टल लेकर मैच में कैसे पहुंचा?