
लखनऊ। इंसाफ के मंदिर कहे जाने वाले कोर्ट में ही जब किसी महिला का रेप हो जाए तो वह कहां जाएगी इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाली एक महिला का वकील के मुंशी ने कचहरी में ही रेप कर दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह वकील से एक मामले के सिलसिले में मिलने गयी तो उसके मुंशी ने उन्हें केबिन में जबरन बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। वकील रजी अहमद सरकारी योजना के लिए फार्म भरने के लिए पीड़िता को कचहरी बुलाया था। वकील ने उनसे कहा था कि इस योजना के तहत उन्हें 5 हजार रुपए मिलेगा, जिससे वह सिलाई मशीन खरीद सकेगी। लेकिन जब पीड़िता वहां पहुंची तो वकील ने मुंशी से कहा कि उसे केबिन में ले जाये और उसका फार्म भरवा दे। लेकिन मुंशी ने उसका मुंह जबरन बंद करके उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज की जिसके बाद जब पुलिस वकील के पास पहुंची तो वकील मौके से फरार हो गया। महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है।