लखनऊ मेट्रो का पहला लुक, एक साथ करेंगे 1100 यात्री सफर
लखनऊ। थ्रीडी के माध्यम से अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो की नयी तस्वीर को देखा और इसकी जमकर सराहना की।
लखनऊ मेट्रो ट्रेन के कोच के भीतर की पहली तस्वीर सामने आयी है जिसे देखकर लखनऊ वासियों में काफी रोमांच है।
अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर लखनऊ मेट्रो रेल को थ्रीडी के माध्यम से देखा गया।
इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ मुख्य सचिव आलोक रंजन, पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी और डिंपल यादव के साथ कई आला अधिकारी मौजूद थे। ट्रेन के भीतर डिजिटल पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले पैनल पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में यात्रियों को सूचना मुहैया करायी जाएगी। इस ट्रेन के भीतर लखनऊ की ऐतिहासिक ईमारतों को ट्रेन के भीतर दर्शाया जाएगा।
मेट्रो ट्रेन के भीतर चार डिब्बे होंगे, पूरी ट्रेन एक तरफ 186 और दूसरी तरफ भी इतनी ही सीटें यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। एक बार में लखनऊ मेट्रों में कुल 1100 यात्री सफर कर सकेंगे। पहले ऑर्डर में 20 ट्रेनों के लिए 80 डिब्बे तैयार किये जाने का ऑर्डर दिया गया है। माना जा रहा है कि मेट्रो कोच की डिलीवरी इसी वर्ष अक्टूबर माह में होगी। इसका ट्रायल पहली दिसंबर से शुरु होगा।