स्पोर्ट्स

लखनऊ संभाग ने शानदार जीत से शुरू किया अभियान


केंद्रीय विद्यालय संगठन की 49वीं राष्ट्रीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
लखनऊ : लखनऊ संभाग ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की 49वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना अभियान शानदार अंदाज में शुरू किया। लखनऊ संभाग ने बालक वर्ग के उदघाटन मैच में अहमदाबाद संभाग को 1-0 से हराया तथा बालिका वर्ग में पटना संभाग को 1-0 से हराया। बालकों की फुटबॉल प्रतियोगिता एएमसी स्टेडियम में और बालिकाओ की फुटबॉल प्रतियोगिता आरडीएसओ स्टेडियम में हुई। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन के कुल 25 संभागों में से 22 संभागों के 321 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त डॉ अनुराग यादव ने अतिथियों का स्वागत किया गया | प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आर्मी मेडिकल कोर लखनऊ के मेजर जनरल सुरेंदर मोहन (विशिष्ट सेवा मेडल, डिप्टी कमांडेंट एवं सीआई) ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, अतः हम अपने जीवनयापन के लिए कोई भी क्षेत्र चुनें, लेकिन हमारी रूचि खेलों के प्रति अनिवार्य रूप से होनी ही चाहिए। समारोह के विशिष्ट अतिथि अजय पन्त (उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग) के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की गई तथा सभी खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लखनऊ के सभी केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्य तथा आसपास के जिलों के केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button