अपराध

लगन समारोह में शामिल होने जा रहें युवक की गला रेतकर हत्या

बुराड़ी इलाके में बृहस्पतिवार रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव उमा गार्डन पुस्ता रोड पर मिला। युवक की शिनाख्त मोहम्मद चांद (24) के रूप में हुई है।  पुलिस अधिकारियों ने रंजिश की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद चांद परिजनों के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहता था। परिवार में पिता रहीस, मां, तीन भाई व एक बहन है।लगन समारोह में शामिल होने जा रहें युवक की गला रेतकर हत्या
चांद के बड़े भाई आशु ने बताया कि बृहस्पतिवार को चार बजे चांद अपने दोस्त की लगन समारोह में शामिल होने गया था। उसका दोस्त मुकुंदपुर में रहता है। रात करीब 12 बजे रोहित नाम के एक युवक ने चांद के एक दोस्त को फोन कर बताया कि चांद का एक्सीडेंट हो गया है। चांद के दोस्त ने घर आकर चांद के परिवार वालों को बताया।
पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर जाया गया है। परिजन के वहां पहुंचने पर पता चला कि चांद की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने परिवार वालों को बताया कि पुलिस को चांद का शव उर्मा गार्डन पुस्ता के पास पड़ा मिला था।

पुलिस ने चांद की रंजिश की वजह से हत्या की आशंका जताई है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर चांद के दोस्तों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

 
 

Related Articles

Back to top button