राज्यराष्ट्रीय

‘लव जेहाद’ को रोकने पर तेजी से कार्य करेगा विहिप

vhp logoजयपुऱ। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा है कि विहिप लव जेहाद को रोकने के लिए पहले से काम कर रहा है लेकिन अब इसमें और तेजी लायेगा। देशपांडे ने आज यहां प्रदेश विहिप कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि लव जेहाद को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान और घर में सुसंस्कृत वातावरण बनाने के लिए दुर्गा वाहिनी (विहिप के महिला प्रकोष्ठ) के माध्यम से तेजी से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विहिप ने गुजरात में दस साल पहले लव जेहाद में फंसी गरीब युवतियों को निकाल कर इसमें से दो सौ पचास लड़कियों का हिन्दू समाज में विवाह करवाया था। केन्द्रीय पदाधिकारी ने कहा कि विहिप के हर स्तर के सम्मेलन में लव जेहाद को रोकने पर व्यापक रूप से विचार विमर्श होने के बाद निर्देश दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि 21 से 23 नवम्बर तक दिल्ली में वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में दस हजार विदेशी प्रतिनिधियों के साथ पच्चीस हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में महिला, युवक, आर्थिक क्षेत्र में अग्रणी हिन्दू उद्योगपति, राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी हिन्दू, मीडिया और शिक्षा मुद्दों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। देशपांडे के अनुसार विहिप की स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत देशभर में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button