लालू मुकाबला करने के लिए हैं तैयार तो चले जाऐं पाकिस्तान
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की उस बात का विरोध किया है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का समाधान ठीक से न करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हमला हुआ है उसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जवाबदार हैं।
दूसरी ओर बिहार राज्य के पूर्वमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आतंकी हमले का सामना एकजुटता से किया जाना चाहिए। यदि लालू प्रसाद यादव मुकाबला करने के लिए तैयार हैं तो फिर उन्हें पाकिस्तान पहुंचकर बदला लेना चाहिए। वे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से चर्चा कर लें। उनका कहना था कि ऐसे मामले जल्दबाजी में नहीं तय होते। इन मामलों पर सोचसमझकर निर्णय लिया जाना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी यह भी कहा कि यदि तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू यदि युद्ध को नहीं रूकवाते तो आज सारा कश्मीर भारत का होगा। उन्होंने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मसले पर कहा कि बिहार सरकार दिखावे के लिए सर्वोच्च न्यायालय गई है। यहां प्रशांत भूषण ने जमानत के विरूद्ध याचिका दायर कर दी है। ऐसे में डेट लाईन भी जारी कर दी गई है। मगर बिहार सरकार की तैयारी अधूरी थी। सरकार के पास जो कागज थे वे पूरे थे ही नहीं।