अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

विमान के शोर को कम करने के लिए नासा ने खोजी नई तकनीक

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सफलतापूर्वक एक ऐसी तकनीक बनाई है जो विमान के शोर को कम कर सकती है। आमतौर पर विमान के उड़ान भरने पर इसके शोर के कारण आसपास का वातावरण वहां मौजूद लोगों को प्रभावित करता है। अमेरिका में स्थित नासा के ‘अकूस्टिक रिसर्च मेजरमेंट’ (एआरएम) यानी ध्वनिक अनुसंधान मापन में लैंडिंग के दौरान विमान के गैर-प्रणोदक हिस्सों द्वारा उत्पादित एयरफ्रेम शोर या शोर को संबोधित करने के लिए तकनीक का परीक्षण किया है। 

इस तकनीक की मदद से इंजन के शोर को 70 प्रतिशत से अधिक तक कम किया जा सकेगा। अमेरिका में नासा के लैंगली रिसर्च सेंटर के एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक मेहदी खोरामी ने कहा, ‘नासा का लक्ष्य एयरपोर्ट के पास रह रहे लोगों की परेशानी को कम करने के लिए विमान के शोर को कम किया जाना था।’ उन्होंने कहा, ‘हम बहुत आश्वस्त हैं कि परीक्षण की गई तकनीकों के साथ हम विमान के शोर को काफी हद तक कम कर सकते हैं और इससे वास्तव में बहुत सी उड़ाने बिना शोर के उड़ान भर सकेंगी। 

Related Articles

Back to top button