ज्ञान भंडार

लॉन्च हो सकता है Nokia 3310 का 3G वैरिएंट

नोकिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना सबसे पॉपुलर फीचर फोन 3310 लॉन्च किया है. इसमें इंटरनेट तो चला सकते हैं, लेकिन यग 3G नहीं है. अमेरिकी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Nokia 3310 का 3G वैरिएंट देखा गया है.

गौरतलब है कि नोकिया के हैंडसेट बनाने का लाइसेंस अब एचएमडी ग्लोबल के पास है. अब एचएमडी ग्लोबल Nokia 3310 का वैरिएंट लाने की तैयारी में है. नोकिया पावर यूजर ब्लॉग के मुताबिक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर TA-1036 नाम से दर्ज कियागया है जि नोकिया 3310 का नया वैरिएंट है.

ये भी पढ़ें: कमाल का है केरल, कितना है देखा है आपने…

लॉन्च हो सकता है Nokia 3310 का 3G वैरिएंटइससे पहले भी एचएमडी ग्लोबल के तत्कालीन सीईओ आर्तो नूमेला ने इस बार की तरफ इशारा किया था कि Nokia 3310 (2017) के 3G वर्जन पर काम कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि कस्टमर्स Nokia 3310 का 3G वैरिएंट की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस ब्लॉग के मुताबिक तब उन्होंने यह भी कहा था कि वो Nokia 3310 को कंज्यूमर्स के उम्मीद पर खरा उतरने के लिए इसे बेहतर किया जाएगा.

Nokia 3310 का नया वैरिएंट कंपनी Nokia 8 के साथ लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया 16 अगस्त को लंदन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 लॉन्च करेगी. इसकी तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: भारत की इन 5 डरावनी जगहों पर जाकर दिखाएं तो जानें…

सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Nokia 3310 के नए वर्जन से जुड़ी ये जानकारियां हैं.

GSM850: 824.2 MHz – 848.8 MHz

GSM1900: 1850.2 MHz – 1909.8 MHz

WCDMA Band II: 1852.4 MHz – 1907.6 MHz

WCDMA Band V: 826.4 MHz – 846.6 MHz

Related Articles

Back to top button