राज्य
लड़कियों को आश्रम घूमा रहे थे कई युवक, मना करने पर दी जान मारने की धमकी
भागलपुर. दो लड़कियों को साथ लेकर कुप्पा घाट आश्रम घूमाने आए युवकों ने वहां के एक साधु रमेश बाबा को गोली मारने की धमकी दी। मामले में आश्रम की ओर से बरारी थाने में लिखित सूचना दी गई है। गोली मारने का आरोप मोहल्ले के ही मो. शमीम एक अन्य पर लगा है। साधु ने किया मना तो दी धमकी…
आश्रम के गार्ड ललन ने बताया कि दो युवक लड़की लेकर निर्धारित समय से पहले आश्रम में घूमने आए थे। वहां खड़े रमेश बाबा ने दोनों युवकों से कहा कि इस तरह लड़की को अकेले आश्रम में मत घूमाइए। अगर कोई गार्जियन है तो उन्हें साथ ले आइए। यह सुनते ही दोनों युवक साधु से उलझ गए और मारपीट पर उतारू हो गए। दोनों युवक मुस्तफापुर के रहने वाले हैं। साधु द्वारा मना करने पर तुरंत मोहल्ले में गए और कुछ अन्य लोगों को बुला कर ले आए। युवकों ने रमेश बाबा को गोली मारने की धमकी दी। आश्रम की ओर से घटना की जानकारी बरारी थाने में दी गई है। सूचना पाकर जमादार इंद्रदेव यादव मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक और उनके साथ आए लोग फरार हो गए थे। आश्रम के व्यवस्थापक शारदानंद बाबा ने बताया कि शाम में 4 बजे से घूमने का निर्धारित है, लेकिन युवक निर्धारित समय से पहले ही आश्रम पहुंच गए थे। घटना को लेकर बरारी थाने में लिखित सूचना दी गई है।