वाराणसी में इंजीनियर और उसकी बेटी के मिले शव
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडुआडीह क्षेत्र में आज डीजल रेल इंजन कारखाना (डीएलडब्ल्यू) के एक इंजीनियर एवं उनकी बेटी के शव उनके घर में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि मृतकों के नाम संतोष कुमार सिंह (50) और साक्षी (11) है। दोनों के शव डीएलडब्ल्यू परिसर स्थित उनके सरकारी आवास में मिले। उन्होंने बताया कि संतोष का शव फांसी से लटकता मिला जबकि साक्षी एक कमरे में मृत मिली। साक्षी के गले पर जख्म के निशान मिले हैं, जिससे संदेह है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस का कहना है संतोष अपनी पत्नी, पिता और छह माह पहले इकलौते बेटे की असामयिक मृत्यु से मानसिक तौर पर बेहद परेशान रहता था। तीनों की मृत्यु गत लगभग एक साल के दौरान हुई थी। संतोष के अपनी बेटी की हत्या के बाद खुदकुशी करने के संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, जायसवाल का कहना है कि शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद ही उनकी मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा। मामले की जांच की जा रही है।